नगालैंड: ओटिंग पीड़ितों के परिवारों, जीवित बचे लोगों के लिए चुनाव महज एक और ‘कार्यक्रम’
नगालैंड में होने जा रहा विधानसभा चुनाव काम्यिन के लिए कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि 70 की उम्र पार कर चुकी इस महिला का जीवन सिर्फ अपने युवा बेटे की देखभाल में बीत रहा है, जो दिसंबर 2021 में सेना के एक उग्रवाद रोधी अभियान में घायल होने के बाद से मरणासन्न स्थिति में है।