Hathras Accident: हाथरस हादसों के पीड़ितों के परिजनों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह यूपी के हाथरस भगदड़ में मारे गए पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 7:59 AM IST
google-preferred

अलीगढ़: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस हादसों के पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए अलीगढ़ पहुंचे।  उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से उनका हालचाल जान उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभी राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद वे हाथरस के लिए रवाना हो जाएंगे। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस सोमवार को एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस घटना में स्वयंभू भगवान 'भोले बाबा' उर्फ ​​नारायण साकार हरि की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ा हादसा हुआ था । 

Published :