

प्रधानमंत्री आवास में लूट और धांधली को ले कर आज छापेमारी की गई है। अचानक से हुई इस छापेमारी में सारे दलाल फरार हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास में लूट खसोट और धांधली को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने डूडा कार्यालय में अचानक छापेमारी की। अचानक छापेमारी से हड़बड़ाए सभी दलाल फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक दलाल सीडीओ के हाथ आया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
पकड़ा गया दलाल प्रधानमंत्री आवास का भारी भरकम डायरी ले कर घूम रहा था। जब वो डायरी चेक की गई तो उसमें एक नाम से 3-3 आवासों कि लिस्ट दिखी।
अपने पोल खुलती देख कर्मीयों की सीट्टी बिट्टी गुम हो गई। पूरी लिस्ट निकलावकर जांच शुरू की गई है।