बलिया: सीडीओ ने बीएसए व बीडीओ हनुमानगंज ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, जारी किए नए आदेश, जानें पूरा मामला

यूपी के बलिया में सीडीओ को निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसके बाद उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 August 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

बलिया: मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने गुरुवार को 10:30 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उपस्थिति पंजिका की जांच में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका तत्काल वेतन रोकने का आदेश बीएसए को दिया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एक अनाधिकृत व्यक्ति मिला, जिससे पुछताछ की गई तो संदिग्ध जवाब देने पर और वहां मौजूद लिपिक और वरिष्ट लिपिक से पूछताछ करने पर अनाधिकृत व्यक्ति से उनके संबंध पाए गए। 

जांच करते सीडीओ

इस प्रकार प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा लिखवाया गया है। वहीं, जिन कर्मचारियों के साथ उसके संपर्क निकले हैं, उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करें। कार्यालय में कोई भी प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति या दलाल काम करता हुआ नहीं मिलना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में उनके और संबंधित लिपिक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के साथ साथ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।

Published : 
  • 1 August 2024, 6:09 PM IST

Advertisement
Advertisement