UP News: मेरठ के CGST Office पर CBI की छापेमारी, जानिये रिश्वत से जुड़ा ये बड़ा मामला

मेरठ के CGST ऑफिस में सीबीआई ने छापेमारी की है। रिश्वत के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

मेरठ: एक व्यवसायी की शिकायत पर सीबीआई ने गुरुवार को सीजीएसटी के दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान अधीक्षक और निरीक्षक की तरफ से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने एक व्यवसायी से उसकी फर्म के बिक्री और खरीद बिलों में विसंगति से संबंधित एक मुद्दे को सुलझाने के लिए ने सीजीएसटी, मेरठ के अधीक्षक आफताब सिंह और निरीक्षक विकास के खिलाफ 11 फरवरी को दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

जिसके बाद सीबीआई ने सीजीएसटी के दफ्तर पर छापेमारी की। जहां अधीक्षक के ड्राइवर सचिन कुमार को सीजीएसटी मेरठ डिवीजन कार्यालय के परिसर के बाहर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी
इस दौरान सीबीआई ने अधीक्षक आफताब और इंस्पेक्टर सचिन के घरों पर भी छापेमारी की है। जहां से बड़ी मात्रा में नकदी और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन संपत्तियों में भारी निवेश का भी खुलासा हुआ है।

बरामद दस्तावेजों और जब्त नकदी के आधार पर CBI आगे की जांच कर रही है।