उर्वरक आयात में बड़ा भ्रष्टाचार, FFCO व IPL के पूर्व MD के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, FIR दर्ज, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने IFFCO और इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस पूरे केस को

सीबीआई ने आरोपियों के कई ठिकानों पर की  छापेमारी
सीबीआई ने आरोपियों के कई ठिकानों पर की छापेमारी


नई दिल्ली: देश में उर्वरक आयात में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने IFFCO  और इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर  दर्ज करने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपियों के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। यह मामला महंगी कीमतों पर कई विदेशी सप्लायरों से कच्चा माल व उर्वरक आयात करने और सरकार के जरिये उसे सब्सिडी देकर किसानों को बेचने से जुड़ा है। 

सीबीआई ने विदेशी सप्लायरों से उर्वरक की आयात कराने वाली कंपनी के दो प्रमोटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है है। इसके अलावा इफको के सीईओ और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर यूएस अवस्थी, इंडियन पोटाश लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह गहलौत और उनके बेटों समेत कई अन्य पर भी भ्रष्टाचार के इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उर्वरक के आयात में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच को लेकर यूएस अवस्थी और परविंदर सिंह गहलौत से जुड़े लगभग 12 ठिकानों पर छापेमारी की।

सीबीआई का कहना है कि कि इफको के तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर  एवं सीईओ  और तत्कालीन आईपीएल के एमडी के बेटे व प्रमोटर विवेक गहलोत, दुबई के ज्योती ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड रेयर अर्थ ग्रुप के पंकज जैन (Pankaj Jain), संजय जैन व अमरिंदर धारी सिंह के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए। इनके अलावा CBI ने राजीव सक्सेना, सुशील कुमार पचीसिया के खिलाफ भी कार्रवाई की है। सीबीआई ने इस आरोपियों के ठिकानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इन आरोपियों द्वारा सरकार को धोखा देने के क्रम में अधिक सब्सिडी मांगी गई, ये IFFCO और IPL के अधिकारी उर्वरकों व कच्ची सामग्री को दुबई में किसान इंटरनेशनल ट्रेडिंग FZE के जरिए मंगवाते थे।

सीबीआई ने रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के संदर्भों और अन्य सूचनाओं के आधार पर भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के तत्कालीन एमडी और सीईओ अवस्थी, आईपीएल के तत्कालीन एमडी गहलौत, कैटेलाइट बिजनेस एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड विवेक गहलौत इत्यादि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार