CBI मामले में बोले अरुण जेटली.. CVC की जांच से सच आयेगा सामने
सीबाआई विवाद को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी ही बात को आगे बढ़ाया है। सरकार किसी के पक्ष या विरोध में नहीं है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, CBI विवाद को लेकर और क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली
नई दिल्लीः सीबीआई विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सकारात्मक बताया है। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार किसी के पक्ष या विरोध में नहीं हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की बात को ही आगे बढ़ाया है,सीवीसी की जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और सच जल्द सामने आयेगा।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का हल्ला बोल..राहुल गांधी का CBI मुख्यालय का घेराव,TMC व वामदल भी आये साथ
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को मामले में सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीवीसी को दो हफ्ते में जांच पूरी करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें |
जानिये.. CBI में मचे घमासान को लेकर क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली
The current CBI controversy is an extremely positive development. Government has no interest for or against any individual. Govt is interested in maintaining professionalism, image & constitutional integrity of #CBI: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/no5OWyDrNN
— ANI (@ANI) October 26, 2018
साथ ही कहा है कि अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव किसी भी तरह का नीतिगत फैसला नहीं ले पायेंगे। पता दें कि आलोक वर्मा ने केंद्र की ओर से खुद को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले पर याचिका दायर की है। वहीं दूसरी तरफ राकेश अस्थाना भी छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं।
यह भी पढ़ेंः सीबीआई को पिंजरे में कैद तोता समझने की भूल कर बैठी सरकार
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस का हल्ला बोल..राहुल गांधी का CBI मुख्यालय का घेराव,TMC व वामदल भी आये साथ
यह भी पढ़ेंः CBI मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे राहुल गांधी समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी देशभर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीबीआई के मुख्यालाय में कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने के लिये पहुंचे हैं।
वहीं इसी बीच वित्त मंत्री ने कहा कि CBI की स्वायत्तता बरकार रहे यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीवीसी की जांच पूरी तरह से निष्पक्ष है। मामले में अब जांच शुरू हो जायेगी और जल्द सच सबके सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा है।