Crime in Gorakhpur: 5 लाख फिरौती देने के बाद भी पीड़िता परेशान, पुलिस कब दिलायेगी इंसाफ?

डीएन ब्यूरो

यूपी के गौरखपुर में पुलिस ने अपहरण और फिरौती के मामले में केस दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

थाने में पीड़िता
थाने में पीड़िता


गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण और उसके परिवार से फिरौती की मांग का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नौरंगिया थाना क्षेत्र के अजीजनगर निवासी रिंका देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति नगीना यादव खजनी क्षेत्र में एक निजी कंपनी में प्लंबर का काम करते थे। बीते 12 सितंबर से वे लापता हैं। 1 नवंबर को उनके पति के नंबर से उनको फोन आया और बताया कि नगीना यादव उनके पास है और उसे छुड़ाने के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। डर के मारे रिंका देवी ने अपहरणकर्ताओं द्वारा बताये गये खाते में पांच लाख रुपये भेज दिये।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

खजनी थाने में शिकायत दर्ज
पैसे देने के बाद भी नगीना यादव को नहीं छोड़ा गया और अपहरणकर्ता 15 लाख रुपये की और मांग करने लगे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने खजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की कुंडली खंगाल रही है। 

इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष सदानन्द सिन्हा ने बताया कि फरियादी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर










संबंधित समाचार