मऊ के 200 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुस्साये अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जानिये कोर्ट में सशस्त्र बदमाशों से जुड़ा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने लगभग 200 अधिवक्ताओ के खिलाफ मुकदमा किया गया है, जिससे वकीलों में भारी आक्रोश है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: जनपद की कोतवाली पुलिस (Police) ने गुरूवार को लगभग 200 अधिवक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज किये जाने से पुलिस के खिलाफ वकीलों में जबरदस्त आक्रोश व्यापत है। गुस्साये वकीलों ने कोर्ट परिसर समेत वहां की सड़क पर जमकर प्रदर्शन (Demonstration) और नारेबाजी की। मामला अब भी गरमाया हुआ है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को कचहरी परिसर में घुसे असलहाधारियों को छुड़ाने के आरोप में वकीलों के खिलाफ पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें: कचहरी और वकीलों की सुरक्षा में बड़ी सेंध, कोर्ट परिसर घुसे सशस्त्र बदमाश 

पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय स्थित दीवानी कचहरी में सभी वकील जुटे और कोर्ट परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे। वकीलों में जबरदस्त आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें: मऊ में मनचलों ने महिलाओं के साथ की ये गंदी हरकत, विरोध करने पर मारपीट

प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कचहरी परिसर में हथियारों से लेस संदिग्धों का घुसना पुलिस द्वारा सुरक्षा में लापरवाही बरतने को उजागर करता है। लेकिन लापवाही को लेकर पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाये वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जो सरासर गलत है। 

वकीलों का कहना है कि उन पर दर्ज मुकदमे जब तक रद्द नहीं किये जाते, तब तक सड़क से लेकर अदालत तक पुलिस के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।










संबंधित समाचार