Encounter in UP: महराजगंज में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, हथियार और लाखों की नकदी बरामद

डीएन संवाददाता

यूपी में महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन बिना नंबर प्लेट की कार से आए कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पूरी खबर जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार


नौतनवां (महराजगंज): नौतनवां में हवाला का 16 लाख लूटने वाले बदमाशों को मंगलवार की देर रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। बदमाशों के कब्जे से एक ब्रेजा गाड़ी, 16 लाख कैश और दो कट्टे बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस और बदमाशों की बीच सुंडी घाट के पास मुठभेड़ हुई है, जिसमे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश को पैर में गोली लगी है।

ये था पूरा मामला

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज कस्बा निवासी अजय यादव एक हफ्ते पहले मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पांच लाख रुपए नकद लेकर नौतनवा कस्बे की ओर आ रहा था।

अभी वह व्यक्ति नौतनवा में मुख्य मार्ग पर स्थित एक बैंक के पास पहुंचा ही था कि बिना नंबर प्लेट की एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोग आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता उसे खींचकर कार में बैठा लिया।

बताया जा रहा है कि चलती कार में मुकदमा दर्ज करने व जेल भेजने की धमकी के बल पर बदमाशों ने उसके पास मौजूद पांच लाख रुपए लूट ली और उसे रास्ते में ही कहीं उतारकर फरार हो गए।

एफआईआर में पांच लाख का जिक्र

अजय यादव ने जो तहरीर दी उसमे पांच लाख रुपए का जिक्र किया गया है। अजय की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।










संबंधित समाचार