महिला का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक महिला ने आधा दर्जन लोगों पर उसे अगवाकर बंधक बना लेने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक महिला ने आधा दर्जन लोगों पर उसे अगवाकर बंधक बना लेने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: पिता की ये करतूत सुन शर्म से झुक जाएगा सिर, बाप-बेटी के रिश्ते को किया तार-तार
यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली खबर- सम्भल में अपहरण कर बच्चे की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा
यह भी पढ़ें |
जिसने किया मदद करने का वादा उसी ने किया ऐसा घिनौना काम, उड़ गए सबके होश
जिले के राजियासर थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर सुनील गोस्वामी, रामस्वरूप गोस्वामी, सुभाष, रामशरण, हंसराज स्वामी, गंगाराम स्वामी एवं सुखदेव बराड़ आदि के विरुद्ध धारा 344, 366, 376 और 376-डी आदि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है। (वार्ता)