महिला का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक महिला ने आधा दर्जन लोगों पर उसे अगवाकर बंधक बना लेने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2019, 3:41 PM IST
google-preferred

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक महिला ने आधा दर्जन लोगों पर उसे अगवाकर बंधक बना लेने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली खबर- सम्भल में अपहरण कर बच्चे की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा

जिले के राजियासर थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर सुनील गोस्वामी, रामस्वरूप गोस्वामी, सुभाष, रामशरण, हंसराज स्वामी, गंगाराम स्वामी एवं सुखदेव बराड़ आदि के विरुद्ध धारा 344, 366, 376 और 376-डी आदि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है। (वार्ता)