

गोरखपुर जनपद में प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
गोरखपुर: प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक गाड़ी सोमवार को गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच श्रद्धालु एक मार्शल गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए थे। सोमवार दोपहर को लौटते समय गगहा थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के पास उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में गाड़ी चला रहे सोनू कनौजिया और श्रद्धालु राजकुमार की मौत हो गई। जबकि आरव नामक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।