पाकिस्तान से आई काॅल, मिली जान से मारने की धमकी, थाने पहुंचकर लगाई जान माल की गुहार

महराजगंज जनपद के थाना नौतनवा पर रविवार को एक मामला आया। फरियादी ने थाने पर जाकर पाकिस्तान से आई काॅल पर जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2024, 11:49 AM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के नौतनवा थाने पर एक अनोखा मामला सामने आया है। एक फरियादी को पाकिस्तानी नंबर से दिन में करीब 12 बजे एक काॅल व्हाट्सएप पर आई। जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई। थाने पर फरियादी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस भी हरकत में आ गई। फरियादी से नंबर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

फरियादी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई

यह रहा पूरा मामला 
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम चकदह निवासी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हिन्दु युवा वाहिनी नरसिंह पाण्डेय ने रविवार को एक प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को सौंपा।

तहरीर के माध्यम से नरसिंह पाण्डेय ने कहा कि मेरे व्हाट्सएप नंबर 9450932001 पर पाकिस्तान के नंबर +923254029302 से दोपहर में करीब 12.38 पर एक फोन आया। फोन पर मुझे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

नरसिंह पाण्डेय ने तहरीर में यह भी कहा गया कि भारत-नेपाल सीमा पर आए दिन माओवादियों तथा आईएसआई व मादक पदार्थ के अवैध कारोबारियों तथा राष्टद्रोही तत्वों व आतंकवादियों के खिलाफ कार्य करता हूं। जिससे उपरोक्त गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्व हमें परेशान कर रहे हैं।
बोले फरियादी
फरियादी नरसिंह पाण्डेय ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इससे पूर्व भी मुझे जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी है। उन्होंने उपरोक्त विदेशी नंबर की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि नरसिंह पाण्डेय द्वारा तहरीर दी गई है। विदेशी नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।