Bureaucracy: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अचानक गये अवकाश पर, जानिये पूरा अपडेट

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अचानक अवकाश पर चले गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

लखनऊ: देश की 18वीं लोकसभा के लिये इस समय चुनावी सरगर्मियां जारी है। सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी चरम पर है। चुनावी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अचानक अवकाश पर चले गये हैं। तीसरा सेवा विस्तार पाने के बाद वे अगले माह 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एक सप्ताह के अवकाश पर गये हैं। बताया जाता है कि उन्होंने निजि कारणों और जरूरी पारिवारिक कार्यों के चलते अवकाश लिया है।  

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के छुट्टी से वापस आने तक यूपी के चीफ सेक्रेटरी का कामकाज आईएएस मनोज कुमार सिंह को दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्र को सरकार ने 31 दिसंबर 2023 को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया, तब उनका कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया। दुर्गा शंकर मिश्रा 30 जून 2024 तक यूपी के मुख्य सचिव बने रहेंगे।