

सिक्किम कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत विनायक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आईपीएस विनीत विनायक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अपर महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
Bureaucracy News#IPS #VineetVinayak #BureaucracyNews pic.twitter.com/U5P2ptT5hf
— Dynamite News (@DynamiteNews_) January 29, 2025
विनीत सिक्किम कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
इससे पहले वे प्रतिनियुक्ति पर नौ साल तक बिहार में रहने के दौरान पटना में सेंट्रल रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं।
विनायक खगड़िया और नालंदा के एसपी और पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं।
वे सीबीआई में भी कई पदों पर रह चुके हैं।