डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर का बंपर असर: पत्‍नी का गला रेतने वाला पति पहुंचा सलाखों के पीछे

डीएन ब्यूरो

मायके से दामाद के साथ गई बेटी 20 दिन बाद भी ससुराल नहीं पहुंची। लड़की के पिता ने पुलिस के दरोगा को तहरीर देते हुए हत्‍या की आशंका जतााई थी लेकिन थाना प्रभारी को मामले की जानकारी तक नहीं थी। जिस पर डाइनामइट न्‍यूज़ ने आरोपी पति को न गिरफ्तार किए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या करने का आरोपी हसरत अली
पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या करने का आरोपी हसरत अली


पनियरा (महरजगंज): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के गांव अटकहीया टोला निवासी ताजीर अली ने अपने बेटी मरजीना की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जबकि पुलिस युवती को खोजने और पति को गिरफ्तार करने के बजाय मामले में ढील देती रही। डाइनामाइट न्‍यूज़ ने आरोपी पति को पुलिस द्वारा न पकड़ने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोप‍ी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: दामाद के साथ गई बेटी लापता.. हत्‍या की आशंका, शिकायत को दबाए बैठी रही पुलिस

मृतका मरजीना के पिता ताजीर अली ने शिकायत में कहा था कि उसने बेटी मरजीना को 7 मई को दामाद हसरत अली निवासी गांव बभनौली के साथ ससुराल के लिए विदा किया था। हालांकि 20 दिन से अधिक बीतने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंची है। जब बेटी के न पहुंचने की जानकारी पर परिजन ससुराल पहुंचे तो वहां के दामाद के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी यहां नहीं आई है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर : अवैध संबंधों के शक में पति ने की थी पत्नी की हत्या

यह भी पढ़ें: संदिग्‍ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्‍या के शक में परिजनों ने अंतिम संस्‍कार रोका

इस पर विवाहिता के पिता ने पनियरा हल्‍का दरोगा को लिखित शिकायत दी थी। दरोगा ने दामाद हसरत को बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया था। जबकि विवाहिता के पिता न्‍याय के लिए पनियरा पुलिस के चक्‍कर लगाते रहे।

यह भी पढ़ें: विवाहिता हत्‍याकांड में फरार चल रहे पति और सास को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 20 हजार की सुपारी लेकर की गयी पूर्व ग्राम प्रधान पति की हत्या, हथियारों संग 3 आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी होने पर डाइनामाइट न्‍यूज़ ने पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने पर पनियरा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस की पूछताछ और जांच पड़ताल से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने की अपनी पत्‍नी का कत्‍ल किया था। 

यह भी पढ़ें: परिवारिक विवाद में महिला को जिंदा जलाकर मार डाला

आरोपी दामाद हसरत अली ने बताया कि उसने विदा कराने वाले दिन ही गोरखपुर जनपद के खोराबार क्षेत्र में मरजीना को ले जाकर गला रेतकर हत्‍या कर दी थी। मामले में आरोपी दामाद का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। 










संबंधित समाचार