बुलंदशहर: किसान की बेटी ने किया कमाल, पहले प्रयास में बनीं जज, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी लडाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान इमरान की बेटी सदफ इमरान परीक्षा देकर पहले ही अटेम्प्ट में सफलता प्राप्त कर ली और जज बन गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसान इमरान की बेटी बनी जज
किसान इमरान की बेटी बनी जज


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान इमरान की बेटी सदफ इमरान ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। सदफ इमरान परीक्षा देकर पहले ही अटेम्प्ट में सफलता प्राप्त कर ली और जज बन गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुलंदशहर के सिकंदराबाद में किसान इमरान की बेटी सदफ इमरान का लास्ट डेट के बाद फार्म पहुंचने पर आयोग द्वारा सदफ का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया था।

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा सदफ को परीक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया। सदफ ने परीक्षा दी और पहले ही अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर जज बन गई। जज बनने पर सदफ का ढोल नगाड़े बजा और बुग्गे देकर सदफ का स्वागत किया गया। 










संबंधित समाचार