बीई, बीटेक और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर..

बीई, बीटेक और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2017, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बीटेक और बीई की  पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। खबर ये है कि दिल्ली के चार विश्वविद्यालयों डीटीयू, आईआईआईटी दिल्ली, एनएसआईटी व आईजीडीडीटीयूडब्ल्यू में 4500 सीटों पर दाखिले की दौड़ इस साल महंगी हो गई है। ज्वाइंट एडमिशन काउंसिलिंग कमेटी ने ज्वाइंट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सौ रुपये तक बढ़ा दी है। जहां बीटेक, बीई और बी आर्किटेक्चर के छात्रों को काउंसिलिंग में रिजस्ट्रेशन के लिए 1400 रुपये देने होंगे।

खास बात यह है कि आईआईआईटी दिल्ली में बीटेक प्रोग्राम में 100 सीट तो डीटीयू में 50-100 सीट तक बढ़ोतरी की उम्मीद है। एडमिशन काउंसिलिंग कमेटी के अनुसार दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी महिला तकनीकी विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन 6 जून से शूरू होने जा रहा है।

Published :