पनियरा में भाई ने भाई पर कुल्हाड़ी से वार, घायल शख्स की मौत

पनियरा क्षेत्र में भाई ने भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से वार किया है। इलाज के दौरान मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 11:16 AM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज) पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में बीते बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया था। छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया। हमले में घायल शख्स की मौत हो गई।

घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी शुक्रवार की रात मौत हो गई। मामले में पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उक्त गांव निवासी 32 वर्षीय राजू भारतीय पुत्र मुन्नीलाल का अपने छोटे भाई राजकुमार भारतीय से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

गुस्से में आकर छोटे भाई ने राजकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। बड़ा पुत्र दस वर्ष का है।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है।