Saharanpur: सुहागरात पर दुल्हन ने की बीयर और गांजे की मांग, पीड़ित पति ने लगा दिया बड़ा आरोप

यूपी के सहारनपुर में दुल्हन ने पति से बीयर और गांजे की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: जनपद में एक आजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया कि सुहागरात पर दुल्‍हन ने मुंह दिखाई की रस्‍म के दौरान उससे बीयर और गांजे की मांग की। दूल्‍हे ने पूरी बात घर वालों को बताई तो मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुराने शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की कुछ दिन पहले शादी हुई थी। युवक का आरोप है कि बीयर और गांजा के अलावा दुल्‍हन ने बकरे का मांस लाने के लिए भी कहा था। पीड़ित पति का आरोप है कि दुल्‍हन लड़की नहीं बल्कि थर्ड जेंडर है। 

थाने में नहीं दी गई लिखित शिकायत
उसका कहना है कि वह बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है। दोनों पक्षों की तरफ से थाने में लिख‍ित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति और रिश्‍तेदारों को बुलाकर मामला निपटाने का प्रयास कर रही है।