

फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बिना अनुमति के बार-बालाओं का डांस आयोजित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसराव गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तथाकथित सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में खुलेआम अश्लीलता परोसी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान बिना किसी सरकारी अनुमति के बार-बालाओं द्वारा डीजे की तेज धुनों पर डांस कराया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने न केवल प्रशासन बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी हलचल मचा दी है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 8 से 10 बार-बालाएं सजी-धजी मंच पर डांस कर रही हैं और बड़ी संख्या में लोग उन्हें देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा आयोजन देर रात तक चला और इसमें स्थानीय लोगों सहित दूर-दराज से आए दर्शक भी मौजूद थे। मंच पर डीजे की तेज आवाज में अश्लील गानों पर नाच हो रहा था। जिससे यह पूरा कार्यक्रम अश्लीलता का अड्डा बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार्यक्रम को 'सांस्कृतिक आयोजन' का नाम देकर गांव में प्रचारित किया गया था, लेकिन जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो इसका रूप कुछ और ही नजर आया। कई लोगों ने इस दौरान अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस आयोजन के लिए न तो पुलिस से अनुमति ली गई थी और न ही किसी अन्य प्रशासनिक अधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी। बिना अनुमति के इस तरह का आयोजन करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।
जांच जारी
हथगांव थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आयोजनकर्ताओं की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीडियो में दिख रही बार-बालाओं और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
No related posts found.