Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में 20 साल बाद अपने शौर्य का परिचय देगी बम्बई सैपर्स, पढ़िए पूरी खबर

अपने सैनिकों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रशस्त करने के काम में माहिर बम्बई सैपर्स की 149-सदस्यीय एक टुकड़ी 20 साल बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दुश्मन के लिए बारूदी सुरंग बिछाने और अपने सैनिकों के लिए इसे हटाकर सुरक्षित मार्ग प्रशस्त करने के काम में माहिर बम्बई सैपर्स की 149-सदस्यीय एक टुकड़ी 20 साल बाद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी।

इस टुकड़ी की खासियत यह भी होगी कि इस दस्ते का नेतृत्व एक महिला करेगी, जबकि इसके अन्य सभी सदस्य पुरुष होंगे।

यह भी पढ़ें: 75वें गणतंत्र दिवस की परेड महिला शौर्य पर होगी केंद्रित, जानिए पूरा अपडेट

टुकड़ी की कमांडर रुचि यादव ने कहा कि आखिरी बार उन्होंने 2004 में परेड में हिस्सा लिया था और ‘‘हम 20 साल बाद वापस आए हैं।’’

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मुझे एक ऐसी टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, जिसमें उनके अलावा सभी सदस्य पुरुष हैं। मैं दल की एकमात्र महिला सदस्य हूं और बम्बई सैपर्स के इतिहास में यह पहली बार है कि एक महिला गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम का नेतृत्व करेगी।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यादव ने कहा कि वे खनिक हैं, जिनका काम दुश्मन के लिए बारूदी सुरंगें बिछाना और जरूरत पड़ने पर अपने सैनिकों का सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए उन्हें हटाना है।

यह भी पढ़ें: केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट के लिए कुछ सरकारी दफ्तरों को जल्द बंद करने का आदेश दिया

भोपाल की रहने वाली और फिलहाल अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में तैनात महिला कमांडर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और यहां अपनी योग्यता साबित करने का एक सुनहरा अवसर है। मैं दो कमीशन अधिकारियों और विभिन्न रैंक के 146 सदस्यों की एक टीम का नेतृत्व कर रही हूं।’’

यादव ने बताया कि उनकी टीम ने दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली आने से पहले अपने संबंधित केंद्रों पर छह महीने तक अभ्यास किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरा देश महिला सशक्तीकरण को इतना महत्व दे रहा है, मेरा मानना है कि मुझे जो अवसर मिला है वह देश की कई अन्य महिलाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा।'