Republic Day parade: केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट के लिए कुछ सरकारी दफ्तरों को जल्द बंद करने का आदेश दिया
केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट समारोह और राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह के कारण यहां कुछ सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद करने का निर्देश दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट समारोह और राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह के कारण यहां कुछ सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद करने का निर्देश दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि 23 जनवरी को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के लिए साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, वायु भवन और उद्योग भवन समेत अन्य सरकारी कार्यालय 22 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे से बंद रहेंगे।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘साजिश की रोकथाम के लिए जांच की सुविधा को लेकर इस तरह की बंदी 23 जनवरी को एक बजे तक जारी रहेगी।’’
यह भी पढ़ें |
Republic Day 2024: मणिपुर की झांकी में महिलाओं द्वारा संचालित 'मदर्स मार्केट' को प्रदर्शित किया गया
कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में उन सरकारी कार्यालयों की विस्तृत सूची का उल्लेख किया है जो समय से पहले बंद हो जायेंगे। इसकी सूची में उल्लिखित सरकारी कार्यालय ‘‘गणतंत्र दिवस परेड के लिए 25 जनवरी, 2024 को एक बजे से बंद रहेंगे।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘कवायद, व्यवस्था 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक जारी रहेगी।’’
आदेश में कहा गया है कि वायु भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और शास्त्री भवन समेत अन्य इमारतों को 26 जनवरी को ‘एट होम’ समारोह के लिए सील कर दिया जाएगा और उस दिन शाम साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे।
कार्मिक मंत्रालय ने साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और संसद भवन परिसर सहित कार्यालयों की एक सूची का भी उल्लेख किया है, जो बीटिंग रिट्रीट समारोह के एक विशेष शो के लिए 28 जनवरी को शाम चार बजे से रात साढ़े सात बजे तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Beating Retreat: 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है बीटिंग रिट्रीट की परंपरा, जानें इसका पूरा इतिहास