Fatehpur: मिठाई की दुकान में संदिग्ध हालात में मिला शव, क्षेत्र में मची सनसनी

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए पूरा मामला

Updated : 23 January 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक कारीगर ने खुद को फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

यह मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी 27 वर्षीय जय प्रकाश तिवारी का शव एक मिठाई की दुकान के अंदर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जय प्रकाश पिछले कई महीनों से इसी दुकान में कारीगर के रूप में काम कर रहा था।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के भाई ओम प्रकाश ने दुकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जय प्रकाश का मालिक के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना की रात जय प्रकाश ने अपने भाई को फोन पर जानकारी दी थी कि उसके साथ मारपीट हो रही है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। अगली सुबह उन्हें भाई की मौत की खबर मिली।  

परिजनों ने लगाए आरोप

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामला दर्ज कर जांच में जुटि पुलिस 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जय प्रकाश की अचानक हुई मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Published : 
  • 23 January 2025, 3:59 PM IST

Advertisement
Advertisement