Greater Noida: प्रेमी जोड़े का मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्रेमी जोड़े का शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2024, 1:39 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: गाजियाबाद (Ghaziabad) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक प्रेमी जोड़े का शव जंगल में मिलने का मामला सामने आया है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस (Police) फोर्स तैनात की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड (Suicide) की आशंका जताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला दादरी (Dadri) थाना क्षेत्र के मायचा का है। थाना दादरी क्षेत्र में एक युवक और युवती का शव मिला है। सूचना मिलने पर तत्काल अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीना व डीसीपी ग्रेटर नोएडा मय फोर्स व फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेसिंक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर आस-पास उल्टियां (Vomiting) होना पाया गया है।

मृतक के भाई को आत्महत्या का मिला मैसेज
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा है। मृतक युवक-युवती बुलन्दशहर के रहने वाले हैं। मृतक युवक के भाई ने जानकारी दी कि युवक द्वारा उसके मोबाइल पर आत्महत्या करने का मैसेज मिला था। इस मामले में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस इस प्रकरण में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।