Blast in Kanpur: कानपुर में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 4 गंभीर

यूपी के कानपुर में दिवाली के मौके पर एक घर में भीषण धमाका हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2024, 2:24 PM IST
google-preferred

कानपुर: यूपी के कानपुर (Kanpur) में गुरुवार को दिवाली के मौके पर दुखद खबर सामने आ रही है। सीसमऊ थाना क्षेत्र के एक घर में भीषण विस्फोट (Blast) हो गया, जिसमें पति-पत्नी (Husband and Wife) की मौत (Dead) हो गई और 4 लोग गंभीर रुप से घायल है । घायलों (Injured) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सीसामऊ थाना क्षेत्र के गणेश पार्क इलाके (Ganesh Park of Sisamau Police Station area) की है। मृतक की पहचान सुरेन्द्र उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी नवीता के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना भयानक थी कि बॉडी के चीथड़े उड़क 50 फीट दूर गिरे । पूरा मकान ढह गया। बगल के मकानों में दरारें आईं। 

कानपुर में दर्दनाक हादसा

50 फीट दूर गिरे चिथड़े

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा कि कोई बड़ा बम धमाका हो गया है। आसपास के मकानों में भी धमाके से दरारें आ गईं। विस्फोट के बाद मृतकों के चीथड़े 50 फीट दूसरे मकानों पर जाकर गिरे। चार अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की जांच करती पुलिस 

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 4 लोग गंभीर रुप से घायल है। घटनास्थल पर पटाखे भी बरामद हुए हैं। घटना कैसे हुई इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई जा रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/