कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने उठया बड़ा मामला, देशवासियों से की ये खास अपील

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने एक बड़ा मामला उठाते हुए देशवासियों से एक खास अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 2:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने एक बड़ा मामला उठाते हुए देशवासियों से खास अपील की है। 

नवीन जिंदल का यह वीडियो कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का है। नवीन जिंदल हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही मामला उठाया है।

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर शेयर किये गये वीडियो में नवीन जिंदल रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर आम लोगों से सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवीन जिंदल इस वीडियो के साथ विनम्र अपील लिखते हुए कहते हैं कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Published :