राजस्थान प्रदेश मुख्यालय में भिड़े BJP नेता, चले लात घूंसे, जानिये क्यों पीटा एक-दूसरे को

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्टी कार्यालय में ही भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

जयपुर: प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में पार्टी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दो नेताओं ने मंच पर बैठने को लेकर एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों को अलग किया। दरअसल प्रदेश भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई थी। इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समेत जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री भी पहुंचे थे।

इस कारण हुआ विवाद?

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होने वाले थे। बैठक शुरू होने से थोड़ी देर पहले ही मदन राठौड़ वहां पहुंचे। अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी जैकी प्रदेश अध्यक्ष को एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लाए।

जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंच पर चढ़ ही रहे थे, तभी अल्पसंख्यक मौर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक दिया। इससे आहत होकर जैकी ने कुरैशी को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में कुरैशी ने भी जैकी को थप्पड़ रसीद दिया। फिर दोनों में मारपीट शुरू हो गई।