Election Results: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे, जानिये ये ताजा अपडेट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्रों की गिनती से प्राप्त रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ दल भाजपा 125 सीटों पर और कांग्रेस 89 सीटों पर आगे है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2023, 9:19 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्रों की गिनती से प्राप्त रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ दल भाजपा 43 सीटों पर और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे है।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल कोई आंकडें नहीं मिले हैं, एक प्रमुख टीवी चैनल के पास उपलब्ध आंकडों के अनुसार, भाजपा 43 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे है।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे से 8.30 बजे के बीच की गई, जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से डाले गए वोटों की गिनती शुरू हुई।