ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा के लिये चलाया गया विशेष अभियान, जानिए इसके बारे में

सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत ऋषिकेश में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत ऋषिकेश में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। बाईक स्क्वाड ने रायवाला, सत्यनारायण और श्यामपुर सहित शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभियान में परिवहन उप निरीक्षक बारूमल, महताब अली, परिवहन आरक्षी अमन सैनी और मंजीत सिंह ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति सीमा का पालन करने का संदेश दिया।

इस दौरान कुल 45 चालान किए गए, जिनमें 35 वाहन चालकों को बिना हेलमेट, 6 को बिना सीट बेल्ट और 4 को ओवरलोड सवारी ले जाने पर दंडित किया गया। अभियान के अंतर्गत लोगों को पंपलेट भी बांटे गए, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई थीं।

परिवहन अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। अभियान के तहत आगे भी शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।