

महराजगंज जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास बाइक नंबर UP 55 AM 5567 पर सवार युवक आकाश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सिद्धार्थनगर को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में घायल होकर युवक सड़क किनारे तड़पता रहा।
किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया।