Maharajganj Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पति पत्नी हुए हादसे का शिकार, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर

पनियरा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में महराजगंज निवासी पति-पत्नी घायल हो गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र में रेंज के पास मेन रोड पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पति पत्नी गिर कर घायल हो गए। वहीं रास्ते से गुजर रही डॉयल 112 की पुलिस टीम ने बिना देरी किए अपनी गाड़ी से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संतोष मिश्रा पुत्र रामसमुझ निवासी चौक रोड मऊ पाकड़ थाना कोतवाली महराजगंज अपनी पत्नी अनीता मिश्रा के साथ लखरैया में अपने रिश्तेदार के वहां मुंडन कार्यक्रम में गए थे और वहां से वापस गोरखपुर जा रहे थे। 

अभी नगर पंचायत पनियरा के रेंज कार्यालय के पास मेन रोड पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान एक कुत्ता अचानक बाइक के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में दोनों लोग बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। 

इसी दौरान रास्ते से गुजर रही पनियरा थाने की डॉयल 112 की 2566 पुलिस टीम ने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संतोष मिश्रा के हाथ में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

Published :