Bihar: बिहार में इस जगह बन रहा वैक्सीन सेंटर, 35 लाख डोज स्टोर करने के हैं इंतजाम

डीएन ब्यूरो

बिहार सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जानिए बिहार में कैसे हैं कोरोना वैक्सीन को रखने के इंतजाम और कहां बनाया गया है सेंटर। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


पटनाः भारत में कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं बिहार सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर जरूरी तैयारी पूरी कर ली है।   

राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है। जहां अब कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है। स्टेट वैक्सीन स्टोर बिहार में वैक्सीन भंडारण का सबसे बड़ा केंद्र है।

स्टेट वैक्सीन स्टोर बिहार

माना जा रहा है कि ये स्टोर केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े वैक्सीन भंडारण केंद्रों में से है। सरकार द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन स्टोर में एक साथ कोरोना वैक्सीन के 35 लाख डोज रखे जा सकते हैं। स्टेट वैक्सीन स्टोर में 5 वॉक इन कूलर हैं, जिनके अंदर 2 डिग्री से 8 डिग्री तक तापमान बनाए रखने की व्यवस्था है। प्रत्येक वॉक इन कूलर में कोरोना वायरस के 2.5 से 3 लाख वैक्सीन के डोज रखने की व्यवस्था है।










संबंधित समाचार