Bihar News: प्रेमी ने बहाने से गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, फिर सरेआम किया ये काम

बिहार छपरा जिले के रहने वाले सेना के जवान की समस्तीपुर की रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

छपरा: सोशल मीडिया पर आजकर एक विडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रेमी अपने प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागते हुए दिख रहा है। इस अजब प्रेम कहानी को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पांच बच्चो की मां प्रेमी संग फरार, वापस आने पर ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर प्रेमी जोड़े को पीटा, वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल छपरा जिले के रहने वाले सेना के एक जवान को समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। यह दोस्ती का सिलसिला कुछ महीनों तक चलने के बाद प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग होने लगी और आखिर में दोनों मिलने भी लगे।

एक साल तक दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। लेकिन कुछ समय बाद धीरे-धीरे प्रेमिका ने दूरी बनाना शुरू कर दी। इस पर रविवार को प्रेमी ने चालाकी से थानेश्वर स्थान मंदिर के पास प्रेमिका को मिलने के लिए बुला लिया।

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग को लेकर महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या 

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि जब प्रेमिका और प्रेमी में बहस हो रही थी तभी लड़की की मां और बहन वहां पहुंच जाती है। फिर जब मां और बहन प्रेमिका को लेकर जाने लगते हैं तभी सेना का जवान प्रेमिका को जबरदस्ती कंधे पर उठा कर भागने लगता है। लेकिन इस बीच पुलिस को देख कर प्रेमी लड़की को छोड़कर फरार हो जाता है। 

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है। अगर  शिकायत मिलती है तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।