Bihar: अबीर गुलाल से सजा पटना का बाजार,चीन के साथ ही देशी उत्पाद भी आये नजर

डीएन ब्यूरो

रंगो के त्योहार होली को लेकर बिहार की राजधानी पटना के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अबीर गुलाल से सजा पटना का बाजार
अबीर गुलाल से सजा पटना का बाजार


पटना: रंगो के त्योहार होली को लेकर बिहार की राजधानी पटना के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  होली का बाजार रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटों से सज चुका है।इस बार होलिका दहन 24 मार्च और होली 26 को मनायी जायेगी। होली को लेकर राजधानी पटना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर एवं गुलाल की धूम है। पिचकारी, कपड़े, किराना सामान, मेवा की खरीददारी तेज है। होलिका दहन की पूजा के लिए भी पूजन सामग्री की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं।होली के दौरान उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री से भी बाजार भरे-पड़े हैं।

बच्चों के लिये तरह-तरह के मैजिक गुलाल गन एवं इंडियन पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले रंग-बिरंगे मास्क उपलब्ध हैं।

इसमें छोटा भीम, एवेंजर, स्पाइडर मैन, हल्क और घोस्ट, बार्बी डॉल्स, मोनो फिश, आयरन मैन, बैटमैन, रोबोट, कैप्टन अमेरिका वाले मास्क मुख्य हैं। होली बाजार में सेलिब्रिटी वाले विग भी खूब बिक रहे हैं, जिसकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक है।बाजार में कलरफुल फॉग भी उपलब्ध हैं, इसमें सातो रंग एक साथ उड़ता है।
 










संबंधित समाचार