गाजीपुर: चित्रगुप्त मंदिर परिसर में पहली बार हुआ होली का भव्य आयोजन, रंग उत्सव में उड़े अबीर गुलाल
गाज़ीपुर के लहुरी काशी में पहली बार श्री चित्रगुप्त नवयुवक सभा (सम्बद्ध – श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, स्थापित 1938) के तत्वाधान में “रंग उत्सव” (बरसाने की होली के तर्ज पर) रंग भरी एकादशी की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर, ददरीघाट गाजीपुर में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट