गाजीपुर: चित्रगुप्त मंदिर परिसर में पहली बार हुआ होली का भव्य आयोजन, रंग उत्सव में उड़े अबीर गुलाल

गाज़ीपुर के लहुरी काशी में पहली बार श्री चित्रगुप्त नवयुवक सभा (सम्बद्ध – श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, स्थापित 1938) के तत्वाधान में “रंग उत्सव” (बरसाने की होली के तर्ज पर) रंग भरी एकादशी की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर, ददरीघाट गाजीपुर में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2024, 12:07 PM IST
google-preferred

गाज़ीपुर: लहुरी काशी में पहली बार श्री चित्रगुप्त नवयुवक सभा (सम्बद्ध - श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, स्थापित 1938) के तत्वाधान में "रंग उत्सव" (बरसाने की होली के तर्ज पर) रंग भरी एकादशी की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर, ददरीघाट गाजीपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत के द्वारा भगवान श्री कृष्ण को गुलाल लगाने के साथ प्रारंभ हुआ।

इसमें शामिल नगर वासियों ने फूल और अबीर- गुलाल की होली खेल, ठंडई और ढोल का ख़ूब आनंद लिया, इस अवसर पर महिलाओं की भागीदारी खूब रही। मेगा बंपर ड्रॉ में विजेता श्रेया गुप्ता को ब्लिस ब्यूटी की तरफ़ से स्किन केयर किट प्रदान किया गया, तथा टाटा टिस्कॉन की तरफ से 20 लकी विजेताओं को उपहार दिए गए।

 

शासन द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री अजय श्रीवास्तव ने आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया और सबको शुभकामनाएं दी, साथ में आनंद शंकर श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुरजीत कुमार,  पंकज कुमार, रक्तवीर, गौरव श्रीवास्तव,शीर्षदीप शर्मा, जयांश सिन्हा, जयति जैन,पूजा श्रीवास्तव, डॉ उरूज फात्मा,अक्षत श्रीवास्तव, डॉ. डी. पी. सिंह, प्रमोद सिन्हा, कुमारी कुमकुम, पूर्व सभासद कमलेश श्रीवास्तव के साथ श्री चित्रगुप्त नवयुवक सभा की पूरी टीम मौजूद रही।

Published : 
  • 21 March 2024, 12:07 PM IST

Related News

No related posts found.