

बिहार के गया में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गया: बिहार के गया में डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव में सोमवार को एक महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया जिससे तीन बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत स्थिर है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र पासवान की पत्नी मुन्नी देवी ने रविवार को अपने तीनों बच्चों के साथ जहर का सेवन किया। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां पहुंचने पर एक बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए मां और दो अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।