Bihar Mega Job Camp: बिहार में फरवरी में लगेगा मेगा जॉब कैंप, हजारों पदों पर होगी भर्तियां, ये नामी कंपनियां होंगी शामिल

बिहार निवासियों और बिहार को अपना कार्यक्षेत्र बनाने वाले युवाओं के लिए करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में एक फरवरी को बक्सर स्थित आईटीआई परिसर चरित्रवन में मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 25 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी अनिश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी कार्यालय दिवस में जिला नियोजनालय में निबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा जॉब कैंप या किसी भी अन्य नियोजन संबंधी समस्या के समाधान हेतु मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन कंपनियों में मिलेगा जॉब का अवसर
मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्वेसकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, समावेश फिनसर्व प्रा. लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, ज़ोमैटो, एसआईएस सिक्योरिटी, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, एकैरियो इंडिया, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, स्वदेशी अमर फार्मा, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओएसएस प्लेसमेंट लिमिटेड, विवेक स्किल मिशन शामिल होंगे। 

इसके अतिरिक्त जॉब फेयर में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लिमिटेड, रोजगार ढाबा, राजरे सिक्योरएक्स प्राइवेट लिमिटेड, वीलीड स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड, अयानत, एलआईसी, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनटास प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कोरसोल, सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, डेल्हीवेरी, स्किल्जडेस्क प्राइवेट लिमिटेड, जी4एस सिक्योरिटी और एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
 

Published : 
  • 30 January 2025, 4:06 PM IST