LIVE Bihar Election: दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी, बिहार के कई दिग्गज नेताओं की शाख दांव पर

बिहार विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण के लिये आज 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढें, वोटिंग से जुड़ा हर ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 8:03 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में आज 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए बिहार की जनता वोटिंग कर रही है। राज्य के लोग आज अपने वोटिंग के जरिये 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करने वाले हैं। इन उम्मीदवारों में बिहार के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं।

दूसरे चरण के लिये कई बूथों पर नियत समय से वोटिंग शुरू हो चुकी है जबकि कुछ बूथों पर तकनीकि खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। वोटिंग के लिये मतदाताओं की बूथों पर लंबी-लंबी लाइने लगी हुई है।

मुख्य जिले

दूसरे चरण में आज राज्य के जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं।

हाई प्रोफाइल सीटें

दूसरे चरण के मतदान के दौरान जिन हाई प्रोफाइल नेताओं और सीटों पर नजर रहेगी, उनमें तेजस्वी यादव (राघोपुर), तेजप्रताप (हसनपुर), सुभाषिनी (बिहारीगंज), नंद किशोर यादव (पटना साहिब) जैसे नेता प्रमुख हैं।

कुल मतदाता और उम्मीदवार 

बिहार में दूसरे दौर की सीटों पर 1463 प्रत्याशियों में 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2,86,11,164 मतदाता करेंगे, जिनमें 1,50,33,034 पुरुष, और 1,35,16,271 महिला वोटर्स हैं जबकि 980 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।