Bihar: नशे में धुत्त सिरफिरे ने सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 की मौत

बिहार के पूर्णिया से सोमवार को एक सिरफिरे चालक का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2024, 2:09 PM IST
google-preferred

पूर्णिया: जनपद के धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में एक चौंकान वाल मामला सामने आया है। सिरफिरे चालक ने शराब के नशे में मामूली विवाद में पिक अप वैन से कई लोगों को कुचल डाला, जिससे 2 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 6 की हालत गंभीर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव का है।

पूर्णिया में सिरफिरे ने लोगों को रौंदा

जानकारी के अनुसार डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक हल्ला कर रहा था। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। साथ ही कहा कि यहां पर हल्ला-गुल्ला मत करो।

इसको लेकर नशे में धुत युवक गुस्सा हो गया। इसके बाद वहां से घर गया और अपनी पिकअप वैन स्टार्ट करके तेज रफ्तार में आया व सड़क किनारे जो मिला उसे कुचलता चला गया।
 

Published : 
  • 23 December 2024, 2:09 PM IST

Advertisement
Advertisement