बिहार: वज्रपात की चपेट में आकर 18 की मौत
बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी।
पटना: बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी। आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन तीन पूर्वी चंपारण सिवान भोजपुर अरवल एवं पटना में दो दो कटिहार एवं जहानाबाद जिला में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18 लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: Bihar: सीट बेल्ट ना लगाने पर ऑटो चालक का कटा चालान, ड्राइवर हुआ हैरान, जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें |
बिहार में बारिश की तबाही जारीः सड़कों पर चल रही नाव, तो पानी में डूब रहे घर
#Bihar: Water-logging in several parts of Patna, after heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/NhL0dMRril
— ANI (@ANI) September 18, 2019
मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में 94.4 मिमी दरभंगा में 75.2 मिमी, डेहरी में 59.6 मिमी, फारबिसगंज में 51.4 मिमी, छपरा में 44.6 मिमी, सुपौल में 39.1 मिमी, मुजफ्फरपुर में 21.4 मिमी, गया में 4.8 मिमी, पूर्णिया में 3.3 मिमी और भागलपुर में 1.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Bihar: बारिश से जलमग्न हुई बिहार की सड़कें, डिप्टी सीएम का आवास भी पानी से लबालब