यूपी के नौकरशाही की सबसे बड़ी खबर: आरके तिवारी की जगह दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे नये मुख्य सचिव

चुनाव से ऐन पहले योगी सरकार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी को निपटा दिया है। उनकी जगह भारत सरकार में सचिव के पद पर तैनात दुर्गा शंकर मिश्रा राज्य के नये मुख्य सचिव होंगे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2021, 6:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अब से कुछ मिनट पहले डीओपीटी ने यूपी नौकरशाही को हिलाने वाला आदेश जारी किया है। भारत सरकार के शहरी विकास मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को वापस लखनऊ भेज दिया गया है।

वे यूपी के नये मुख्य सचिव होंगे। उनको आरके तिवारी की जगह भेजा जा रहा है। आरके तिवारी बेहद निष्क्रिय अफसरों में शामिल रहे, जिनकी परफार्मेंस अपेक्षा के अनुरुप नहीं रही। 

जारी आदेश पत्र

दिल्ली को लगा कि राज्य की नौकरशाही बेहद ढ़ीली है और चुनाव में चंद दिन बचे हैं ऐसे में दिल्ली ने अपना फाइनल दांव ब्यूरोक्रेसी को लेकर खेल दिया। दुर्गा शंकर मिश्रा अपना कार्यभार कल ग्रहण करेंगे।