

कासगंज सामूहिक दुष्कर्म मामले पुलिस ने आठों आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कासगंज: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आठों आरोपितों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। सोमवार सुबह सभी आरोपितों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके खून का सैंपल लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नदरई में हजारा नहर के पास मंगेतर के साथ बैठी युवती का आरोपितों ने वीडियो बना लिया था। इसके बाद तीन आरोपितों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं आरोपितों ने युवती के साथ लूटपाट भी की थी।
पुलिस ने रविवार को आठ आरोपितों अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर, अमित कुमार, सोनू उर्फ सत्यपाल, अजय कुमार, रिंकू सिंह, सौरभ सिंह, बृजेश कुमार, सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। युवती ने इन सभी की शिनाख्त भी कर ली है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ सभी साक्ष्य जमा करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आठों आरोपितों का डीएनए टेस्ट भी कराने का निर्णय लिया गया है।
सोमवार को सभी आरोपितों को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां इनका खून का सैंपल एकत्र किया गया। वहीं, पुलिस फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सभी आरोपितों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। सोमवार को आरोपितों को जिला अस्पताल ले जाकर सैंपलिंग भी कराई गई है। इसके बाद सभी को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पीड़िता को पांच लाख मुआवजा
कासगंज डीएम और एसपी ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता और उसके परिवार काे पांच लाख रुपये का चेक दिया। इसके साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को दो गनर दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने घर पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे भी लगवाए हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा सोमवार सुबह सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के घर पहुंचीं। जहां उन्होने पीड़िता की मां को शासन की तरफ से बतौर मुआवजना पांच लाख रुपये को चेक दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी और एसपी ने परिवार को हर संभव मदद और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
No related posts found.