Ballia Bank Loot: बलिया के बैंक में लाखों रूपयों की लूट, लॉकर तोड़कर जानिये कैसे हुई बड़ी सेंधमारी

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए बैंक का लॉकर तोड़ा और लगभग 22 लाख की नकदी लेकर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरा स्थित बडौदा यूपी बैंक में बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोमवार की रात चोरों ने बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तोड़कर 21 लाख 58 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शाखा प्रबंधक व कैशियर को बैंक खोलने पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे बैंक में चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। 

बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची एवं जांच पड़ताल में जुट गई। डीआईजी आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, रसड़ा चट्टी पर स्थापित है। जहां सोमवार की शाम बैंक अपनी नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। 

मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला हुआ है। यह देख अवाक रह गए। इसके बाद दोनों बैंक के अंदर गए, जहां देखा कि लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया चोरों ने चुरा लिया है। 

इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत फोर्स मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जांच जारी है।