

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में लड़की पर तेजाब फेंकने के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ अपनी इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करने जा रहा है। दवा व्यवसाई ने ही एसिड अटैक की साजिश को रचा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: बीते गुरुवार की शाम भिटौली थाने के एक गांव में अपनी मां के साथ दवा करा कर घर आ रही लड़की के ऊपर एक स्कूटी सवार ने तेजाब से हमला कर दिया था। जिसमें लड़की झुलस गई थी। इस मामले अब बड़ा खुलासा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक SP ने इस मामले पर एक प्रेस वार्ता की और बताया कि लड़की पर एसिड अटैक के मुख्य आरोपी दवा व्यवसायी अनिल वर्मा है। अनिल वर्मा ने ही यह साजिश रची और लड़की पर तेजाब फेंकने के एवज में उसने अपने कर्मचारी रामचरण को 15 हजार रुपए दिए थे।
महराजगंज पुलिस ने मामले के खुलासे के दौरान यह भी बताया कि 17-18 नवंबर की रात्रि में गठित टीमों द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से भैसा पुल गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर लगातार चेकिंग व छानबीन किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधियों के दो पहिया वाहन के साथ भागने की सूचना प्राप्त हुई।
चेकिंग के दौरान रात्रि में लगभग समय 12.30 बजे एक दो पहिया वाहन महराजगंज की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवारों द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश अपने वाहन के साथ गिर गये।
एक बदमाश दोबारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया परन्तु पुलिस टीम बच गई। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश भाग रहा था तीनों बदमाशों को पुलिस द्वारा भैसा पुल से कप्तानगंज जाने वाले नहर मार्ग पर करीब 300 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया।
नाम पता पूछने पर रामचरन साहनी पुत्र गुलाब साहनी निवासी महुअवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज व अनिल कुमार वर्मा पुत्र सतीश कुमार वर्मा निवासी जय प्रकाश नगर वार्ड नं0 8 नगर पालिका महराजगंज थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा, खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, कार, दो अदद मोबाईल फोन व नगद 8,000 रूपये बरामद हुआ।