Bihar: राजद नेता लालू यादव को बड़ी राहत, इस मामले में सीबीआई से मिली क्लीन चिट

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआई से एक मामले में राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के लिए एक और बड़ी राहत मिली है। 

सीबीआई ने पूर्व रेलवे मंत्री को डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट दी है। बता दें कि CBI की आर्थिक अपराध शाखा ने जनवरी, 2018 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लालू और रियल एस्टेट डेवलपर DLF समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी। लालू यादव पर आरोप लगाया गया था कि डीएलएफ समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश में था, और इसी दौरान उन्हें कथित रिश्वत के तौर पर साउथ दिल्ली के एक पॉश इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी।

2018 सीबीआई ने PE यानी प्रारंभिक जांच के तौर पर ये केस दर्ज किया था, लेकिन इस मामले की छानबीन करने के बाद जब कोई ठोस सबूत नहीं मिला तो इसकी फाइल बंद कर दी गई और लालू यादव को क्लीन चिट दे दी गई थी। 

बता दें कि पिछले महीने ही चारा घोटाला मामले से जुड़े दुमका ट्रेजरी मामले में जमानत मिली है। इस मामले में उन्हें 7 साल की सजा मिली थी और जिसमें से उन्होंने 3 साल की सजा काट ली है।  










संबंधित समाचार