आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को बड़ी राहत, जानिये जेल से कब बाहर आएंगे

आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

रामपुर: हरदोई जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की जमानत अर्जी पर रामपुर कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। अब अब्दुल्लाह आजम जेल से बाहर आ जायेंगे हालांकि उनके पिता आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही रहेंगे। अब्दुल्ला आजम पर आरोप था कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत पर अपना फैसला सुना दिया। कुछ माह पहले शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम को रामपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। जिस पर यह मामला शासन तक पहुंचा था। इसके बाद इस मामले में शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ल के खिलाफ जांच बैठा दी गई थी। दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे। एसपी ने विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी, नवाब सिंह इस वक्त रामपुर में शहर कोतवाल हैं। 

क्या बोले वकील

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने पिछले दिनों एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, लेकिन उनके द्वारा जमानत याचिका वापस ले ली गई है। आज कोर्ट ने हरदोई जेल में बंद अब्दुल्लाह आजम को जमानत दे दी है, अब वह जेल से बाहर आ जायेगे।