बड़ी खबर: गेहूं के अवैध आढ़तियों के सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, आधा दर्जन गेहूं लदी ट्रक बरामद, आसाम, बिहार, नेपाल लेकर जाने के फिराक में थे आढ़तिए

डीएन संवाददाता

महराजगंज में आढ़तियों और व्यापारियों का गेहूं की अवैध कालाबाजारी चरम पर है। शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद गेहूं का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

गेहूं के अवैध आढ़तियों के सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी,
गेहूं के अवैध आढ़तियों के सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी,


महराजगंज: जनपद में आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा गेहूं की नियमविरुद्ध खरीद को रोकने के लिए शनिवार को अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 अलग–अलग स्थलों पर तकरीबन आधा दर्जन ट्रक गेहूं का अवैध अंतराज्जीय लेकर जाने की तैयारी में पकड़े गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया कि नियमनुसार आढ़तियों अथवा व्यापारियों द्वारा किसानों से गेहूं खरीद के दौरान 6आर की रसीद देनी और मंडी शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होता है।
लेकिन कुछ लोगों द्वारा जनपद में नियम विरुद्घ तरीके से गेहूं खरीद की शिकायत मिलने पर शनिवार को अपर जिलाधिकारी द्वारा  टीम गठित कर छापेमारी की कार्यवाही की गई। सूत्रों के अनुसार बिचौलिए यह गेहूं का जखीरा आसाम के गोवाहाटी, बिहार और नेपाल लेकर जाने के फिराक में थे।

छापेमारी की कार्यवाही के दौरान सेमरा राजा में गेहूं से लदे ट्रक को एसडीएम सदर और एआर कॉपरेटिव की टीम द्वारा पकड़ा गया। जांच के उपरांत ट्रक को परतावल मंडी के सुपुर्द  किया गया। दोनो अधिकारियों की टीम ने एक ट्रक नवीन मंडी स्थल, मऊपाकड पर भी पकड़ा और जांच के उपरांत ट्रक को सदर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अलावा निचलौल में बाली इंटर कॉलेज के पास तहसीलदार निचलौल द्वारा गेहूं लदे ट्रक को बरामद किया गया, जबकि मोहनापुर, नौतनवा में भी ट्रक को सीज कर कार्यवाही हेतु पुलिस को सुपुर्द किया गया।

ADM डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि यदि कोई नियम विरुद्घ खरीद करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने यह भी बताया कि उक्त प्रकरणों में मंडी परिषद द्वारा कागजातों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार