यूपी उपचुनाव पर बड़ी खबर: कांग्रेस किसी भी सीट पर नही उतारेगी प्रत्याशी, करेगी ये बड़ा काम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इस समय बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर है। कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस प्रभारी
अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस प्रभारी


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Poll) को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरूवार सुबह ही कहा था कि इंडिया गठंबंधन (INDIA Allliance) के प्रत्याशी सभी सीटों पर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सभी को कांग्रेस के बयान का इंतजार था। अब यूपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का भी अब बयान सामने आया है और उसने सपा प्रमुख के बयान पर अपनी मुहर लगा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरूवार को अबसे थोड़ी देर पहले एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस यूपी उपचुनाव में 9 सीटों में से किसी भी सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी और सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारउन्होंने कहा कि यूपी उचचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर भाजपा को रोकने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज का समय अपने संगठन या पार्टी को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है।   

यह भी पढ़ें | UP By Poll: अखिलेश यादव का उपचुनाव पर बड़ा ऐलान, सपा सिंबल पर चुनाव लडे़गा 'इंडिया गठबंधन'

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यूपी उपचुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी।हम INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों की विजय के लिए प्रयासरत रहेंगे।

अविनाश पांडे ने कहा कि अगर आज BJP को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में संविधान, भाई-चारा, आपसी सौहार्द कमजोर हो जाएगा। 

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के नेतृत्व में सभी 10 विधानसभाओं में 'संविधान बचाओ संकल्प सम्मलेन' का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इन चुनावों में BJP को कड़ी शिकस्त देनी है, ताकि आने वाले 2027 के चुनावों में सकारात्मक प्रभाव हो। 

यह भी पढ़ें | UP By Poll: BSP ने सीसामऊ से बदला उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव

उन्होंने कहा कि यूपी में INDIA गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलेगा और उनकी जीत सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।










संबंधित समाचार